इंडिया इंडिया ने न्यूजीलैंड के के बीच कल जो मुकाबला हुआ वह बहुत ही रोचक मुकाबला था और इसमें टीम इंडिया ने काफी अच्छा खेला. आपको बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया ने जैसे-तैसे 12 रन से मैच जीतकर अपनी इज्जत तो बचा ली लेकिन एक ऐसा क्रिकेटर है जिसने भारतीय टीम के लिए बहुत ही बड़ा विलेन का काम किया है.
आपको बता दें कि टीम इंडिया में वॉशिंगटन सुंदर विलेन बन गए हैं और उन्होंने कल के मैच में खूब रन लुटाए हैं. वॉशिंगटन सुंदर का अगर हम इंटरनेशनल करियर देखे तो उन्होंने 10 इंटरनेशनल मैच में केवल 10 विकेट ही अभी तक चटकाए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में इस फ्लॉप खिलाड़ी ने टीम इंडिया को मैच हरवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जैसे-तैसे इस मैच को 12 रनों से जीतकर एक शर्मनाक हार को टाल दिया.
टीम इंडिया के लिए बन गया सबसे बड़ा विलेन
ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में 7 ओवरों की गेंदबाजी में 50 रन लुटा दिए. इस दौरान वॉशिंगटन सुंदर को एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ. वॉशिंगटन सुंदर का इकॉनोमी रेट भी 7.10 का रहा है. वॉशिंगटन सुंदर के अगर रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने पिछली 10 वनडे इंटरनेशनल पारियों में केवल 10 विकेट ही हासिल किए हैं.
टीम इंडिया से हर हाल में ड्रॉप करेंगे कप्तान रोहित शर्मा
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर की फ्लॉप गेंदबाजी के कारण टीम इंडिया मैच हारते-हारते बची है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी को रायपुर में होने वाले दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेना चाहेंगे.