जल्द ही पटना के ग्रामीण इलाकों में भी सहारा जैसी सुविधा मिलेगी। राज्य सरकार ने पटना के ग्रामीण इलाकों की सूरत पूरी तरह से बदलने की तैयारी कर ली है। मनरेगा योजना के तहत पार्क, ओपेन जिम और बास्केट मैदान बनाए जाएंगे। यह काम नवंबर से शुरू होगा। पहले चरण में पटना के 23 प्रखंड चयनित किए गए हैं।
पार्क, ओपन जिम बास्केटबॉल कोर्ट का होगा निर्माण।
जानकारी के अनुसार पहले प्रत्येक प्रखंड में एक-एक पार्क, ओपेन जिम और बास्केट बॉल मैदान बनाए जाएंगे। उसके बाद पंचायत स्तर पर ये सुविधाएं शुरू होंगी। इसके लिए मनरेगा और 15वें वित आयोग से योजनाएं चयनित की जाएंगी। पटना प्रदेश में तीसरा जिला है, जहां इस तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इससे पहले दरभंगा और पूर्णिया जिले के कुछ प्रखंडों में यह काम हो चुका है। जिले के 23 प्रखंड, 309 पंचायत और 1395 गांव हैं। इसी के अनुसार योजना बनाई गई है।
नवम्बर से शुरू हो जाएगा निर्माण।
अधिकारियों की टीम ने पिछले सप्ताह फुलवारीशरीफ, बिहटा, मनेर और नौबतपुर प्रखंडों में दौरा किया था। जहां पार्क, ओपेन जिम और बास्केट बॉल के लिए जमीन का चयन किया गया है। नवंबर से पार्क, जिम और खेल मैदान बनाने का काम शुरू हो जाएगा। पार्क मनरेगा तथा 15 वें वित आयोग की राशि से ओपेन जिम बनाया जाएगा। पार्क में बच्चों के खेलने के लिए उपकरण भी खरीदे जाएंगे। प्रखंड स्तर पर काम पूरा हो जाएगा तो उसके बाद पंचायत स्तर और गांव स्तर पर पार्क, जिम और खेल मैदान बनेंगे।