पटना के जीपीओ में मिल रहा छठ पूजा का पूरा सेट। 307 रुपए से शुरू हो रही कीमत।

सूर्य उपासना के महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। चार दिवसीय इस पूजा की शुरुआत आज नहाए खाए के साथ हो गई है। छठ पूजा एक ऐसा त्यौहार है जिसमें बड़ी संख्या में पूजा सामग्री की खरीदारी करनी होती है। हालांकि इसके लिए डाक विभाग ने इस बार विशेष व्यवस्था की है। आपको छठ पूजा का पूरा सेट अलग-अलग पैकेज के अनुसार पटना के जीपीओ सहित दूसरे डाकघर में भी उपलब्ध होगा। सबसे खास बात यह है कि यहां पर हर किसी के लायक कम कीमत से लेकर अधिक कीमत तक के पूजन सामग्री का सेट उपलब्ध है।

पूरे देश में उपलब्ध करा रहा डाक विभाग।

पोस्टमास्टर जनरल (जीपीओ पटना ) रंजय कुमार ने कहा कि छठ करने वाले श्रद्धालु देश के कोने कोने में रहते हैं। चूंकि छठ की पहचान विशेष रूप से बिहार से है, इसलिए डाक विभाग का प्रयास है कि यहां की सामग्री व्रतियों तक पहुंचाया जा सके। डाक विभाग द्वारा जो पूजन सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है वह कुछ इस प्रकार है सूप, पंचमेवा, सिंदूर, कपूर, हुमाद, अलता, उपला (गोयठा), अगरबत्ती, गरीगोला, पंचमेवा, गंगाजल, अरवा चावल, सुपारी, घी, रूई की बत्ती सहित अन्य वस्तुएं शामिल हैं।

अलग-अलग कीमत की पूजन सामग्री उपलब्ध।

बता दें कि सभी सामग्रियों को सूप में सजा कर दिया जाएगा। साथ ही एक डिजायनर साड़ी भी साथ में दिया जा रहा है जिसका मूल्य 3737 रुपए है। श्रद्धालु अपने नजदीकी डाकघरों से पूजन सामग्री ले सकते हैं। यह पटना जीपीओ, बांकीपुर एवं लोहियानगर में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

अखरा सूप – 307/-

अखरा सूप स्पेशल – 440/-

डिजाइनर सूप – 878/-

डिजाइनर सूप स्पेशल – 1011/-

प्रीमियम डिजाइनर सूप – 3737 रुपए में उपलब्ध है।