पटना जू में जल्द शुरू होगी नई टॉय ट्रेन। मंत्री तेज प्रताप यादव ने चिड़ियाघर का किया औचक निरीक्षण।

पटना के चिड़ियाघर में जल नहीं फिर से नई टॉय में ट्रेन की सुविधा शुरू होने जा रही है। इसकी जानकारी बिहार के वन पर्यावरण मंत्री श्री तेज प्रताप यादव ने दी। वे गुरुवार को चिड़ियाघर के औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे। वे चिड़ियाघर के आयुर्वेदिक वाटिका में गए और विभिन्न तरह के आयुर्वेदिक पौधों के बारे में जानकारी ली। इस वाटिका को उन्होंने और अच्छी तरह से डेवलप करने का निर्देश दिया।

मंत्री बनने के बाद लगातार कर रहे हैं निरीक्षण।

बता दें जब से तेजप्रताप पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री का पदभार संभाला है पटना चिड़ियाघर, ईको पार्क, राजगीर सफारी आदि स्थानों पर गए हैं।
राजगीर में तो उन्हें वहां की वादियों ने इतना आकर्षित किया कि वहां रील भी बनवायी। तेजप्रताप यादव ने अरण्य भवन में अफसरों के साथ मीटिंग भी की। उन्होंने पटना चिड़ियाघर में जानवर, पक्षी, औषधीय पौधों, गुलाब गार्डेन, आदि से जुड़ी विजिटर्स सुविधाओं पर विस्तार से बातचीत की।

पटना जू में फिर से शुरू होगी टॉय ट्रेन।

बता दें कि 2014 से बंद पड़े टॉय ट्रेन की सुविधा को पटना में फिर शुरू कराया जाएगा। वाला टॉय ट्रेन काफी जर्जर हो चुका है और ट्रैक की स्थिति भी बदहाल हो गई। फिलहाल यहां ट्रैक लेस टॉय ट्रेन चलायी जा रही है जो यहां की सड़क पर चलती है।

उन्होंने बताया कि दानापुर रेल मंडल के इंजीनियर पटना जू आकर टॉय ट्रेन शुरू करने से जुड़ी तैयारी भी शुरू कर दी है। 10 दिनों के अंदर सर्वे का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद नया ट्रैक बिछाने का काम किया जाएगा। बता दें कि1977 में यहां टॉय ट्रेन की शुरूआत की गई थी। आगे 2004 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने वाष्प इंजन वाली नई ट्रेन यहां दिलवाई थी।