पटना में अनीसाबाद से कच्ची दरगाह तक बनेगा 15 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड। उत्तर बिहार जाना होगा आसान।

राजधानी पटना से उत्तर बिहार की कनेक्टिविटी के लिए कई परियोजनाएं बनकर तैयार है तथा कई अलग-अलग परियोजनाओं पर काम चल रहा है। अगले हफ्ते ही गांधी सेतु के पूर्वी लेन का उद्घाटन। इस बीच एक और खबर आ रही है कि पटना के अनिसाबाद से लेकर कच्ची दरगाह तक 15 किलोमीटर लंबा फोरलेन एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। बिहटा एयरपोर्ट से दानापुर-अनीसाबाद-पहाड़ी-कच्ची दरगाह फाेरलेन एलिवेटेड रोड होते कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन सेतु पार कर उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया जाना आसान हो जाएगा।

आज केंद्रीय मंत्री से मिल रहे हैं नितिन नवीन।

मंगलवार को राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन अनीसाबाद से कच्ची दरगाह वाया न्यू बाइपास एलिवेटेड रोड (एनएच-30) बनाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलेंगे। नितिन नवीन पीएम पैकेज की एक परियोजना के बदले इस 15 किलोमीटर भारी ट्रैफिक वाले मार्ग पर एलिवेटेड रोड बनाना चाहते हैं। केंद्रीय मंत्रालय के बिहार क्षेत्रीय अधिकारी इस एनएच पर भारी ट्रैफिक को देखते हुए पीएम पैकेज की परियोजना के बदले इसे बनाने पर सहमति जता चुके हैं।

फिलहाल इस रूट पर लगता है भीषण जाम।

बता दें कि फिलहाल 15 किलोमीटर लंबे अनीसाबाद से कच्ची दरगाह एनएच पर 12000 से 15000 पीसीयू (पैसेंजर कार यूनिट) का दबाव है। यही कारण है कि 15 किमी दूरी तय करने में अभी दो घंटे लग जाते हैं। इससे बाइपास की दोनों तरफ बस गई लाखों की आबादी को काफी फायदा होगा क्योंकि भारी गाड़ियों के चलने के कारण अक्सर लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं।

एलिवेटेड परियोजना- लंबाई- लागत

बिहटा-दानापुर- 19.38 किमी -3477 करोड़
एम्स-अनीसाबाद- 07 किमी -1400 करोड़
अनीसाबाद-कच्ची दरगाह- 15 किमी बनेगी डीपीआर