पटना में इन रूटों पर बढ़ा ऑटो किराया। 30 मई से होगा लागू अब कम से कम देने होंगे इतने रुपए।

राजधानी पटना में अलग-अलग रूट पर सफर करने वाले यात्रियों की जेब पर ज्यादा बोझ पड़ने वाला है। बता दें की हाल ही में पेट्रोल डीजल के दाम कम हुए हैं लेकिन राजधानी पटना में सीएनजी ऑटो का परिचालन हो रहा है। पर सीएनजी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच ऑटो संघ ने पटना में किराया बढ़ाने का फैसला लिया है जो 30 मई से लागू होगा।

अब कम से कम लगेगा ₹10 किराया।

ऑटो रिक्शा चालक संघ की ओर से मिली जानकारी में कहा गया है कि 2 किलोमीटर की यात्रा के लिए अब पटना में 10 रुपये किराया देना होगा। अब तक दो किलोमीटर का 7 रुपये लिया जा रहा है। ऑटो संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने बताया कि बैठक के बाद किराया बढ़ाने का फैसला लिया गया है। नवीन मिश्रा ने बताया कि परिवहन विभाग से अनुरोध किया गया है कि जल्द ही बोर्ड गठन किया जाए और बढ़ रही महंगाई का वास्तविक आंकलन कर ऑटो भाड़े का निर्धारण किया जाए।

इन रूटों पर बढ़ा है किराया।

ऑटो संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने बताया कि पटना शहरी क्षेत्र में दानापुर, फुलवारीशरीफ, पटना जंक्शन और पटना सिटी वाले रूट पर फिलहाल किराया बढ़ाया गया है। अन्य सभी रूटों पर पुराना किराया ही लागू रहेगा। किसी अन्य रूट पर किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

पटना महानगर टेम्पू चालक संघ के अध्यक्ष संजय सिंह और महासचिव रमेश सिंह कराएगी भाड़े बढ़ोतरी में हर किसी का ख्याल रखा जाएगा। यह भी ध्यान रखा जाएगा कि यात्रियों की जेब पर ज्यादा बोझ ना पड़े क्योंकि महंगाई से हर कोई परेशान है।