प्रदेश में इन दिनों बालू माफियाओं और शराब माफियाओं का आतंक बढ़ा हुआ। सरकार और प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी बालू माफियाओं पर कोई कंट्रोल नहीं हो रहा लगातार रेत खनन जारी है। इधर पटना पुलिस को जब रेत माफियाओं द्वारा अवैध खनन की सूचना मिली तो पुलिस छापामारी करने गांव में पहुंची तभी पुलिस बल पर हमला कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार रानी तालाब थाना के एसएचओ को सूचना मिली थी कि कुछ बालू माफिया ट्रैक्टर पर बालू लोड कर ले जा रहे हैं। थाना प्रभारी विमलेश कुमार कर्मियों के साथ बालू माफियाओं को घेरने पहुंचे। पुलिस को देखते ही बालू माफियाओं ने चिल्लाकर पूरे गांव के लोगों को इकट्ठा कर लिया उसके बाद कई सारे लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे बालू माफियाओं के समर्थकों ने पुलिस बल पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया। इसमें थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी पश्चिम, पालीगंज DSP सहित आसपास के सभी थाना प्रभारियों को घटनास्थल पर पहुंचने की सूचना दी गई है।
घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। बालू माफियाओं के धरपकड़ की कोशिश जारी है।