पटना में बनेगा 14 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर। अनीसाबाद से दीदारगंज तक होगा निर्माण।

राजधानी पटना में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए लगातार कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। आज पूरे पटना में हर तरफ फ्लाईओवर्स दिखते हैं। हालांकि अभी भी कुछ इलाकों में जाम की समस्या है लेकिन वहां पर भी कई निर्माण कार्य चल रहे हैं। मेट्रो डबल डेकर फ्लाईओवर सहित अंडर पास बनने से ट्रैफिक व्यवस्था काफी हद तक स्मूथ हो जाएगी। वहीं अब अनिसाबाद से दीदारगंज तक 14 किलोमीटर लंबाई में एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा। पहले यह सड़क अनिसाबाद से कच्ची दरगाह तक करीब 15 किमी की लंबाई में बननी थी लेकिन एनएचएआइ की तरफ से इसमें अब संशोधन किया गया है।

1500 करोड़ की आएगी लागत।

बता दें कि भारतमाला फेज-2 के तहत इस बनायी जा रही नयी सड़क के निर्माण के लिए डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसकी अनुमानित लागत करीब 1500 करोड़ रुपये होगी। फरवरी 2023 में इस सड़क को बनाने की शुरुआत होगी और इसका निर्माण 2025 में पूरा होने की संभावना है। इस सड़क के बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी।

काफी सुविधाजनक साबित होगा यह फ्लाईओवर।

बता दें कि फिलहाल बड़ी संख्या में इस रूट पर वाहनों के परिचालन से अक्सर जाम लगता है उन लोगों को भी लालगंज पहुंचने में काफी समय लग जाता है। इस नई सड़क के बन जाने के बाद से औरंगाबाद और विक्रम की तरफ के वाहनों को अनिसाबाद और दीदारगंज से होकर मोकामा या नालंदा की तरफ आने-जाने में सुविधा होगी। साथ ही समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और बरौनी आने-जाने वाले वाहनों को भी फायदा होगा।