पटना में मेट्रो निर्माण को लेकर ट्रैफिक में हुआ बदलाव। अशोक राजपथ पर डेढ़ घंटा नहीं चलेगी सिटी बस।

पिछले हफ्ते राजधानी पटना में बन रहे हैं मेट्रो के अंडर ग्राउंड कार्य का शुभारंभ हो चुका है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं डिप्टी सीएम नगर आवास एवं विकास विभाग मंत्री तेजस्वी यादव ने इसका शुभारंभ किया। मेट्रो निर्माण को लेकर के राजधानी पटना के ट्रैफिक में कई जगह बदलाव किए गए। सोमवार से गांधी मैदान के पास करगिल चौक से चिल्ड्रेन पार्क की तरफ सिटी बसों का परिचालन बंद कर दिया है। अब बसें करगिल चौक से गांधी मैदान थाना होकर जेपी गोलंबर पहुंचेंगी।

अशोक राजपथ पर डेढ़ घंटा बंद रहेगा सिटी बसों का परिचालन।

दूसरी तरफ अशोक राजपथ पर स्कूलों की छुट्टी के समय सिटी बसों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है।
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक दोपहर 1.30 से 3 बजे तक सिटी बस सर्विस का परिचालन नहीं हाेगा। आने वाले समय में समीक्षा कर अन्य वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई जाएगी। गांधी मैदान स्थित काली मंदिर से ऑटो स्टैंड का पड़ाव हटा दिया गया है। नई व्यवस्था के तहत गेट नंबर-4 के पास सवारी उतारने के बाद वापस चले जाएंगे। यदि करगिल चौक पहुंचे तो गांधी मैदान थाना होकर जेपी गोलंबर जाना होगा।

डाक बंगला चौराहा जाने वाली सड़क पर भी बंद होगा ट्रैफिक।

वहीं स्वामीनंदन तिराहा (फ्रेजर राेड गाेलंबर) से डाकबंगला चौराहा की ओर जाने वाले मार्ग को बंद करने की तैयारी चल रही है। डाकबंगला चौराहे से वाहन स्वामीनंदन तिराहा होकर गांधी मैदान की ओर जाएंगे। लेकिन, गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहा की ओर जाने वाले वाहन स्वामीनंदन तिराहा से एसपी वर्मा रोड होते डाकबंगला चौराहा पहुंचेंगे। राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन होगा। यहां भी निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। इसको लेकर राजेंद्रनगर टर्मिनल के बाद ट्रैफिक में बदलाव की तैयारी चल रही है।