पटना मेट्रो के काम में आई तेजी। पटना जंक्शन और खेमनीचक होंगे दो मुख्य स्टेशन।

राजधानी पटना में बन रहे मेट्रो के काम में तेजी लाने की कोशिश जारी है। इसको लेकर सभी विभागों से एनओसी लेने का काम भी पूरा हो चुका है। बता दें कि राजधानी पटना में मेट्रो के दो कोरिडोर बनने हैं। इन कोरिडोर पर पिलर और रूट निर्माण को लेकर खुदाई चल रही है। पहले चरण में बनने वाले 32.5 किलोमीटर लंबे रूट में से 14 किलोमीटर रूट को एलिवेटेड बनाया जाएगा। बाकी के 18.5 किलोमीटर रूट अंडर ग्राउंड होगा। फिलहाल एलिवेटेड वाले रूट पर ही काम चल रहा है।

जानकारी के अनुसार पटना मेट्रो के लिए पटना स्टेशन व खेमनीचक को इंटरचेंज स्टेशन बनाया जाएगा जहां से गाड़ियां बदली जा सकेंगी। पटना मेट्रो के दोनों रूट पर कुल मिलाकर 26 स्टेशन बनाए जाने हैं जिसमें से 13 स्टेशन एलिवेटेड और बाकी के 13 स्टेशन अंडर ग्राउंड होंगे। एलिवेटेड अधिकांश हिस्सा कंकड़बाग और बाईपास से गुजरेगा। मीठापुर, रामकृष्ण नगर जगनपुरा, खेमनीचक, मलाही पकड़ी, जीरोमाइल, के आसपास मिट्टी की खुदाई चल रही है। इसके बाद पिलर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई।

वहीं पटना मेट्रो के डिब्बों निर्माण के लिए आईएसबीटी पर बैरिया के पास जमीन अधिग्रहण होना है इसको लेकर पटना जिला प्रशासन की तरफ से एक-दो दिन में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। प्रस्तावित 76 एकड़ भूमि के मुआवजा भुगतान के लिए आवास विभाग ने पहले ही पटना जिला प्रशासन को 1000 करोड़ रुपए आवंटित कर दिया है।