राजधानी में बन रहे पटना मेट्रो के निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। अब अशोक राजपथ में स्थित पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के पास इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो कॉरिडोर और स्टेशन निर्माण के लिए पीएमसीएच के मेन गेट को बंद कर दिया गया है। इस भीड़भाड़ वाले इलाके में मेट्रो के निर्माण हो जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी।
मेन गेट के पास ही बनेगा स्टेशन।
बता दें कि एक तरफ पीएमसीएच में भी पुनर्विकास के कई कार्य चल रहे हैं। पीएमसीएच के प्राचार्य वी पी चौधरी ने बताया कि “पटना मेट्रो का काम चल रहा है और अशोक राजपथ पर PMCH परिसर के मुख्य द्वार को मेट्रो निर्माण कार्य के लिए बंद कर दिया गया है। PMCH मेट्रो स्टेशन अस्पताल के मुख्य द्वार के पास बनाया जा रहा।
अंडर ग्राउंड बनेगा स्टेशन।
बता दें कि पटना मेट्रो के प्रस्तावित PMCH स्टेशन का निर्माण भूमिगत किया जाएगा। इससे पहले जमीन के ऊपर बनाने का प्रस्ताव दिया था। स्टेशन परिसर के अंदर एंट्री या एग्जिट के लिये दो गेट होंगे। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी थी है। इसको लेकर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि 31 किलोमीटर लंबी पटना मेट्रो रेल परियोजना के बनने के बाद 10 लाख से अधिक यात्रियों को लाभ मिलेगा।