सरकार 2024 तक पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को पूरा करने के लक्ष्य को देखते हुए तेजी से काम करने की कोशिश कर रही है। अब रानीपुर मौजा में बनने वाले पटना मेट्रो डिपो के जमीन अधिग्रहण का रास्ता साफ हो गया है।
जिला प्रशासन के द्वारा 2 हफ्ते के अंदर इस का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। भूमि अधिग्रहण का काम जिला प्रशासन के तरफ से होना है। बता दें की मेट्रो डिपो नए बने आईएसबीटी के पास में ही होगा।
नागर विकास एवं आवास विभाग ने जिला प्रशासन को इसकी अधियाचना(रीक्विजिस्न) पहले ही भेज दी थी। अब जिला प्रशासन इस पर कार्रवाई करते हुए आगे की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से जमीन कर्णांकित की जा चुकी है। इसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से खसरा, खाता नंबर के साथ अधिग्रहण होने वाली जमीन की सूची जारी की जाएगी।
बता दें कि अभी जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी होने में एक प्रक्रिया और भी बाकी है जिसके तहत भू मालिकों से जिला प्रशासन दावा – आपत्ति आमंत्रित करेगा। सुनवाई के बाद जमीन अधिग्रहण की राशि किसानों के खाते में दे दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट पर 20 परसेंट राज्य सरकार और 20 परसेंट केंद्र सरकार खर्च कर रही है। वही बाकी की राशि जापान की संस्था JICA प्रदान कर रही है। बता दें की जमीन अधिग्रहण में कुल 1000 करोड़ की राशि खर्च होनी है।
Note- तस्वीर प्रतीकात्मक।