आज राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। खास करके उत्तर बिहार के जिलों में ये झटके महसूस किए गए हैं।कहीं से भी किसी भी तरह के जानमाल की क्षति की खबर नहीं है। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 आंकी गई है। जानकारी के अनुसार आज दोपहर 2:52 पर कई जिलों में हल्के झटके महसूस किए गए।
नेपाल में था भूकंप का केंद्र।
अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र काठमांडू से 53 किमी दूर पूर्व की ओर था। पटना सहित राज्य के अन्य हिस्सों में झटका महसूस किया गया है। मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि पटना में सिर्फ हल्का झटका महसूस किया गया है, बाकी नेपाल से सटे जिलों में थोड़ा तेज झटका महसूस किया गया।
बड़ी बिल्डिंगों में मची अफरा-तफरी।
दरअसल कई बड़ी बिल्डिंग और मॉल्स में भूकंप के अलर्ट वाला उपकरण लगा होता है। ऐसे में कई जगह पर बड़े बिल्डिंग में लगे भूकंप अलर्ट मशीन से लोगों को इसकी जानकारी मिल गयी। इसके बाद लोगों आनन-फानन में बिल्डिंग से निकलकर बाहर आ गए।
झटके काफी कम समय के लिए महसूस किए गए।
फिलहाल कहीं से भी किसी भी तरह की जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।
Recent Comments