राजधानी पटना स्थित पटना उच्च न्यायालय के सभी जजों के लिए आईफोन 13 प्रो खरीदा जाएगा। इसके लिए हाईकोर्ट ने टेंडर जारी किया है। कोर्ट ने टेंडर नोटिस जारी कर शहर की सभी फर्मों, ऑथोराइज्ड डीलर्स और कंपनियों से जीएसटी समेत फोन की कीमत से जुड़ी सभी जानकारियां एक सीलबंद कोटेशन में जमा करने को कहा है। कोर्ट सभी जजों के लिए 256 जीबी का आईफोन 13 प्रो खरीदने जा रहा है।
टेंडर की ये हैं शर्तें।
-निविदा में दिये गये मूल्य में जीएसटी और सर्विस चार्ज शामिल होना चाहिए।
– कोटेशन में जीएसटी नंबर, पैन, आधार, ईमेल और एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से बताया जाना चाहिए। फर्म/दुकान का मुख्यालय/कार्यालय पटना में स्थित होना चाहिए।
– कोई अग्रिम भुगतान (advance payment) नहीं किया जाएगा और भुगतान दो प्रतियों में बिल जमा करने के बाद नकद के बजाय बैंक (सीएफएमएस मोड) के माध्यम से किया जाएगा।
– न्यायालय किसी या सभी कोटेशन को स्वीकार या अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
– फर्मों/सेवा प्रदाताओं को जब भी उनसे कहा जाए, उपरोक्त उपकरणों के मैंटेनेंस के लिए तैयार रहना होगा।
– वारंटी पीयरेड के भीतर डिफेक्टिव मटेरियल को संबंधित फर्मों द्वारा तुरंत मुफ्त में बदला जाना चाहिए।
पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या।
जानकारी के अनुसार पटना हाईकोर्ट में 1 जून तक जजों की संख्या 27 थी। जल्द ही 9 और जजों की नियुक्ति होने वाली है, वो शनिवार को शपथ लेने वाले हैं। इसके साथ ही यह संख्या 36 हो जाएगी। हालांकि, उच्च न्यायालय में जज के पदों के संख्या 53 है। बता दें कि अभी 256gb वैरीअंट वाले आईफोन 13 प्रो की कीमत ₹129000 है।