विवाहेत्तर संबंध और पैसों के लालच ने ना जाने कितने घर बर्बाद कर दिए हैं। ऐसी ही एक घटना में एक व्यक्ति का सब कुछ लुट गया। यह घटना पटना के बिहटा थाना अंतर्गत हुई। जिसमे एक व्यक्ति का 39 लाख रुपए लेकर उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार बिहटा के कौड़िया निवासी ब्रज किशोर सिंह की शादी 14 वर्ष पूर्व भोजपुर के बरहरा थाने के बिंद गांव के प्रभावती देवी के साथ हुई थी। शादी के बाद उनके दो बच्चे भी हुए। गांव में कोई अच्छी रोजगार ना मिल पाने के कारण ब्रज किशोर सिंह नौकरी की तलाश में गुजरात चले गए। यहां बच्चों की पढ़ाई को लेकर उनकी पत्नी भी बिहटा में किराए के एक मकान में रहने लगी। कुछ दिनों पहले बृज किशोर ने अपने गांव की सारी जमीन बेचकर 39 लाख रूपया अपनी पत्नी के खाते में डाल दिया । वे किसी दूसरी जगह पर जमीन या मकान खरीदना चाहते थे।
इसी क्रम में वह गुजरात से बिहटा पहुंचे। उन्होंने जब अपने घर पर ताला बंद पाया तो मकान मालिक से इस बारे में पूछा। मकान मालिक ने कहा कि आपकी पत्नी सोमवार की सुबह ही एक बच्चे को लेकर फरार हो गई है। कई जगह पूछताछ करने के बाद भी जब उन्होंने उनकी पत्नी के बारे में बता पता नहीं चला तो उन्होंने बिहटा थाने को इसकी सूचना दी।
जांच में जुटे बिहटा थाना के पुलिस अधिकारी राजेश्वर पंडित ने बताया कि छानबीन के क्रम में यह खुलासा हुआ है कि प्रभावती देवी का किसी दूसरे मर्द से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पति की अनुपस्थिति में प्रभावती देवी उससे संबंध बनाए रखते थे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इनकी पत्नी प्रभावती देवी ने डेहरी के किसी व्यक्ति के खाते में ₹26 लाख ट्रांसफर किए हैं साथ ही चेक की मदद से 14 लाख रुपए निकाले हैं। पुलिस ने किनकी पत्नी ने सारे पैसे निकालकर उनके खाते में सिर्फ 11 रुपए छोड़े हैं। ब्रजकिशोर सिंह ने थाने में अपनी पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।