पर्यटकों के लिए एक नवंबर से खुल जाएगा वीटीआर। ऑनलाइन बुकिंग शुरू। जाने अलग-अलग टूर पैकेज के रेट।

बाघों से गुलजार रहने वाला वाल्मीकि टाइगर रिजर्व एक नवंबर से खुलने जा रहा है। नेपाल की सीमा के करीब स्थितियां टाइगर रिजर्व बिहार में सबसे हरा-भरा और जानवरों से गुलजार रहने वाला टाइगर रिजर्व है। इस पार्क की खूबसूरती पर्यटकों का मन मोह लेती है। अब इसमें घूमने के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। राजधानी पटना से बाल्मीकि नगर के लिए विशेष बस चलाई जा रही है। साथ ही दो और तीन दिन के टूर पैकेज लॉन्च किए गए हैं। जंगल सफारी का टिकट ₹400 रखा गया है। पर्यटकों के ठहरने के लिए यहां होटल, बम्बू हट और टेंट हाउस मौजूद हैं।

इस तरह से बुक कर सकते हैं टूर पैकेज।

बता दें कि ईको टूरिज्म पैकेज के तहत पटना से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के लिए तीन बस खोली जा रही हैं। इस पैकेज में आने-जाने से लेकर भोजन, ठहरने और घूमने की सुविधा भी शामिल है। इसके लिए पर्यटक www.valmikitigerreserve.com वेबसाइट पर जाकर अपना बुकिंग करा सकते हैं। इसके साथ ही 6207283609 पर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के टूर ट्रैवल्स वालों से संपर्क कर सकते हैं। पर्यटकों को असुविधा ना हो इसके लिए प्रबंधक वाल्मीकि नगर 9162219095 और प्रबंधक मगुराहा से 8084139101 पर संपर्क कर सकते हैं।

अलग – अलग तरह के हैं टूर पैकेज।

पैकेज के तहत पटना से प्रत्येक शुक्रवार को दो बसें खुलेंगी। पहली बस पटना-मंगुराहा-पटना भाया वैशाली के लिए खुलेगी। यह तीन दिवसीय होगी। शुक्रवार, शनिवार और रविवार का समय निर्धारित की गई है। दूसरी बस पटना-वाल्मीकिनगर-पटना वाया वैशाली 3 दिवसीय शुक्रवार, शनिवार और रविवार की होगा।

इसके लिए सैलानियों को 45 सौ रुपया प्रति पर्यटक देना होगा। इसके साथ ही दो दिवसीय टूर पैकेज भी चलेगा। यह पैकेज जॉब करने वाले लोगों के लिए खास करके बनाया गया है। पटना से वाल्मीकि नगर के लिए शनिवार को बस व रविवार को वापस चली जाएगी। इस पैकेज के लिए पर्यटक को प्रति पर्यटक तीन हजार रुपए देना होगा। इसके अलावा बेतिया वाल्मीकिनगर और मंगुराहा के लिए एक दिवसीय पैकेज का शुभारंभ किया गया है। इसमें प्रत्येक पर्यटक 12 सौ रुपए देकर पर्यटन का आनंद ले सकेंगे।