बिहार सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। तमाम पर्यटन स्थलों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है। इसी क्रम में पर्यटन विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है कि देश-विदेश से बिहार में आने वाले पर्यटकों को अब हेलीकॉप्टर के माध्यम से पर्यटन स्थलों तक पहुंचाया जाए। अभी कोई पर्यटक अगर पटना एयरपोर्ट उतरता है तो उसे सड़क मार्ग से अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर जाना पड़ता है।
बिहार घूमने वालों आने वाले पर्यटकों को दूरदराज के इलाकों में घूमने में परेशानी ना हो इसके लिए विभाग ने एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजने का फैसला लिया है। विभाग के हवाले से यह खबर दी गई कि शुरू में हेलीकॉप्टर से पर्यटकों को घुमाने की सुविधा शुरू होगी जब पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी तो फिर छोटे विमानों के जरिए भी पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी। इस प्रस्ताव को पहले मुख्यमंत्री के पास भेजा जाना है उसके बाद केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। प्रदेश के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने यह जानकारी दी।
बता दें कि हवाई मार्ग से बहुत कम समय में बिहार के विभिन्न पर पर्यटन स्थलों तक पहुंचा जा सकेगा। इसके लिए पहले से ही इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है। बाल्मीकि नगर में भी पहले से हेलीपैड बना हुआ है इसके अलावा पटना, दरभंगा, गया में एयरपोर्ट है ही। साथ ही रक्सौल में बने हेलीपैड का भी इस्तेमाल हो सकेगा।