एक हफ्ते के बाद छठ महापर्व का आयोजन होना है लेकिन गंगा नदी के कई घाटों पर जल जमाव होने के कारण छठ घाट के निर्माण में दिक्कत आ रही है। ऐसे में प्रशासन ने फैसला लिया है कि इस बार पटना के कई प्रमुख पार्कों के अंदर बने तालाब में भी छठ का आयोजन किया जाएगा। पिछले साल की तुलना में इसबार छह ज्यादा पार्क में तैयारी की जा रही है। पिछले साल 22 पार्कों के तालाब में छठ पूजा हुई थी। इनमें सबसे अधिक 16 पार्क कंकड़बाग के हैं।
तालाबों की साफ-सफाई तेजी से चल रही है। 150 से अधिक कर्मी इसमें लगे हैं। तालाब की चारों तरफ मरम्मत भी की जा रही है। पानी स्वच्छ करने के लिए कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा। चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से झील में छठ पूजा आयोजन को लेकर तैयारी चल रही है।
इन पार्कों में होगा आयोजन।
पुनाईचक पार्क
कंकड़बाग, शिवाजी पार्क
कंकड़बाग, रेंटल फ्लैट पार्क
कंकड़बाग, रामसुंदर दास पार्क
कंकड़बाग, जनता फ्लैट पार्क
कंकड़बाग, जी-22 पार्क
कंकड़बाग, डाॅक्टर्स कॉलोनी जी-9 पार्क
कंकड़बाग, डिफेंस
कॉलोनी पार्क
कंकड़बाग, बी. हाउसिंग पार्क
कंकड़बाग, 100 एमआईजी पार्क
हनुमान नगर, पश्चिमी के-सेक्टर पार्क
कंकड़बाग, शहीद किशोर कुणाल पार्क
भूतनाथ रोड, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी
कंकड़बाग, वीकर सेक्शन पार्क
कंकड़बाग, मुन्ना पाठक पार्क
कंकड़बाग, जे-सेक्टर पार्क
गांधीनगर, ग्रीन पार्क
खेतान मार्केट, भंवर पोखर पार्क
राजेंद्रनगर 4/5 पार्क
श्रीकृष्णानगर पार्क नंबर 2
शास्त्रीनगर, सीआईडी कॉलोनी पार्क
आशियाना नगर, बैंक ऑफ इंडिया पार्क।
पुलिस कॉलोनी सी-2 पार्क
पुलिस कॉलोनी, सेक्टर डी. पार्क
चितकोहरा, शिवपुरी पार्क
राजेंद्रनगर, मैकडॉवल गोलंबर पार्क भाग-2
कंकड़बाग, एजी कॉलोनी
पाटलिपुता, पेंशनर भवन पार्क
रोड नंबर-3