पितृपक्ष मेला को लेकर भोपाल और जबलपुर से गया के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन। जानिए रूट और टाइमिंग।

अगले महीने गया का प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला शुरू हो रहा है। इसको लेकर प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है। इधर रेलवे ने भी यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। रानी कमलावती स्टेशन से नौ सितंबर को ट्रेन का परिचालन गया के लिए शुरू किया जाएगा। वहीं, जबलपुर से 11 सितंबर को मिला स्पेशल ट्रेन गया के लिए चलेगी। रेल सूत्रों ने बताया कि 01659 स्पेशल ट्रेन रानी कमलावती-गया एक्सप्रेस मेला अवधि में चार फेर लगते हुए गया के लिए नौ, 14, 19 और 24 सितंबर को चलेगी।

1.) गया – रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन।

गाड़ी संख्या  01660 गया-रानी कमलावती एक्सप्रेस मेला अवधि के दौरान तीन फिरा लगाते हुए 12, 17 और 22 सितंबर को चलेगी। 01659 रानी कमलावती स्टेशन से दोपहर 0120 में खुलेगी और विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दामो, कटनी, मैहर,सतना, मानिकपुर, प्रयागराज चौकी, मिर्जापुर, डीडीयू, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड होते हुए दूसरे दिन सुबह 830 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी। 01260 गया जंक्शन से दोपहर 215 बजे रानी कमलावती स्टेशन के लिए खुलेगी।

गया- जबलपुर स्पेशल ट्रेन।

गाड़ी संख्या 01710 गया-जबलपुर स्पेशल गया जंक्शन से 215 बजे प्रस्थान करेगी। 01709 जबलपुर गया एक्सप्रेस मेला अवधि में तीन फेरा लगाते हुए 11, 16, 21 सितंबर को चलेगी साथ ही 01710 गया जबलपुर एक्सप्रेस मेला अवधि के दौरान चार फेरा लगाते हुए 10, 15, 20 और 25 सितंबर को चलेगी। ट्रेन नंबर 01709 जबलपुर-गया स्पेशल जबलपुर से शाम 745 बजे खुलेगी। यह ट्रेन सीहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज चौकी, मिर्जापुर, डीडीयू, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड होते हुए गया जंक्शन पहुंचेगी।