देश में अलग-अलग मुद्दों जैसे महंगाई और बेरोजगारी पर हो सरकार की आलोचनाओं के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुनिया के सबसे पॉपुलर लीडर बने हुए हैं। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘द मॉर्निंग कंसल्ट’ के सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बेनेस समेत दुनिया के 22 देशों के नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। PM मोदी की अप्रूवल रेटिंग 75% है। वे पिछले दो साल से लगातार इस रेटिंग में टॉप पर बने हुए हैं।
बाकी नेताओं का ऐसा है हाल।
दुनिया के 22 ग्लोबल लीडर्स के बीच हुए इस सर्वे में 42 फीसदी के साथ ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो चौथे और 41 फीसदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को पांचवे स्थान पर रखा गया है। बिडेन के बाद छठे स्थान पर कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो 39 फीसदी और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 38 फीसदी के साथ सातवें स्थान पर हैं।रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मेनुएल लोपेज ओब्राडोर रहे, जिन्हें 63% लोगों ने वोट किया। वहीं, तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बेनेस हैं, जिन्हें 58% लोगों ने पसंद किया।
इतने लोगों के बीच किया गया सर्वे।
द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक, भारत में कोरोना की दूसरी लहर (साल 2021) के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग (लोकप्रियता में गिरावट) पीक पर थी। तब कोरोना के कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ने देश को बुरी तरह से प्रभावित किया था। हालांकि सर्वे में मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा भारत से 2116 लोगों का ऑनलाइन इंटरव्यू किया गया था।
वैसे 2000 लोगों से 130 करोड़ लोगों के मूड का पता लगाना कहीं से भी सार्थक नहीं लग रहा।