झारखंड में बन रहे नए रेलवे लाइन से पटना और रांची के बीच की दूरी कम हो जाएगी। इसका निर्माण अब अंतिम चरणों में है और मार्च 2022 तक इसके पूरा होने की संभावना है। वाया बरकाकाना, हजारीबाग, कोडरमा बन रही नयी रेल लाइन से रांची से पटना जाने में लगने वाला 13 घंटे वक्त अब घटकर 11 घंटे का हो जाएगा। साथ ही रांची-पटना के बीच चलनेवाली ट्रेनों को गोमो और बंगाल के झालदा नहीं जाना पड़ेगा।
अब रांची से पटना आने वाली ट्रेनें बरकाकाना से हजारीबाग होते हुए सीधे कोडरमा निकल आएंगी। पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी ने बताया कि बरकाकाना से टाटीसिलवे के बीच 64 किमी रेल लाइन बिछाने का काम अब पूरा ही होने वाला है। लगभग 95% काम पूरा कर लिया गया है। वहीं, सिदवारा से सांकी के बीच 26 किलोमीटर का कार्य भी प्रगति पर है। वर्तमान में जो ट्रेनें रांची-मुरी-बरकाकाना चल रहीं हैं, वे कुल 118 किलोमीटर यात्रा करती हैं नयी लाइन बन जाने के बाद रांची-बरकाकाना की दूरी 75 किलोमीटर रह जायेगी।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह सफर लोगों को रोमांचित करने वाला होगा। रास्ते में खूबसूरत वादियां और पहाड़ दिखेंगे। तीन सुरंग भी बनाया जा रहे हैं जिनमें दो सुरंगो की लंबाई 600 मीटर है वहीं एक सुरंग की लंबाई लगभग 1 किलोमीटर है।