पूरी तरह से बदल जाएगा बीपीएससी के पीटी का पैटर्न। नेगेटिव मार्किंग और 200 अंकों की होगी परीक्षा।

अगले साल की शुरुआत में ही बीपीएससी के 68वी प्रारंभिक परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस बार प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न पूरी तरह से बदला हुआ होगा। बिहार लोक सेवा आयोग इस बार प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग सहित कई बदलाव करने जा रहा है। बीपीएससी के कार्यालय में आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

निगेटिव मार्किंग और दो तरह के होंगे प्रश्न।

बताया जा रहा है कि 68वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में कुल 150 प्रश्न 200 अंक के होंगे। इसमें 50 कठिन प्रश्नों पर 100 अंक होंगे। अन्य 100 प्रश्न के लिए 100 अंक होंगे। अब जिन प्रश्नों पर स्टार लगे होंगे, वैसे स्टार लगे 50 प्रश्नों के उत्तर देने में गलती हुई तो नेगेटिव मार्किंग होगी। एक प्रश्न के गलत उत्तर के लिए 0.25 प्रतिशत या 0.50 प्रतिशत अंक कटेंगे, यह अभी तय होना बाकी है।

हिंदी इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में दे सकेंगे मुख्य परीक्षा।

बता दें कि अभी लिखित मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों को सामान्य अध्ययन और अन्य विषयों के उत्तर देने के लिए या तो हिंदी या अंग्रेजी का ऑप्शन होता है। इसमें भी बीपीएससी बदलाव कर रहा है। कोई अभ्यर्थी चाहे तो तकनीक सहित अन्य विषय अंग्रेजी माध्यम से देना चाहे और सामान्य अध्ययन हिंदी माध्यम से देना चाहे तो इसकी छूट मिलेगी। बताया गया है कि भाषा विषय को छोड़ कर यह सुविधा होगी। परीक्षा केंद्र पर संबंधित विषय के कॉलम में ही परीक्षा का माध्यम चुनने का अभ्यर्थियों को ऑप्शन दिया जाएगा।