रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) अब पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत पड़ने वाले 6 रेलवे कॉलोनी के जर्जर क्वार्टर की जगह पर अब बेहतरीन मल्टी स्टोरी क्वार्टर बनाएगा। हम आप अक्सर देखते आए हैं कि रेलवे कॉलोनियों में अभी भी पुराने क्वार्टर ही हैं जो काफी जर्जर हो चुके हैं। उनकी जगह पर अब नए क्वार्टर बनाये जाएंगे जो कई मंजिला होंगे। पटना के करबिगहिया तरफ स्थित लोको कॉलोनी दानापुर लोको कॉलोनी सहरसा के पूर्वी रेलवे कॉलोनी गंगा के दीवाना तकिया लोको कॉलोनी, मुजफ्फरपुर का ब्रह्मपुरा कॉलोनी धनबाद में ओल्ड स्टेशन के समीप बने रेलवे क्वार्टर अब आधुनिक होंगे।
क्वार्टर के पास वाली बची हुई जमीन क्वार्टर बनाने वाली कंपनी को 99 साल के लिए लीज पर मिलेगी पर होटल मॉल आदि बनाकर कर बार भी कर सकती है। इसका एक फायदा यह होगा कि क्वार्टर में रहने वाले रेल कर्मियों को नजदीक में बाजार उपलब्ध हो जाएगा।
इसका निर्माण रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) पीपीपी मोड में करेगा। पटना स्थित करबिगहिया लोको कॉलोनी में 59 क्वार्टरों के निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया है। इसके लिए रेलवे ने ₹47 करोड़ जारी किए हैं। इसमें ग्रुप डी रेल कर्मियों के लिए 36 वर्ग रूप सीरियल कर्मियों के लिए 23 क्वार्टर बने हैं। क्वार्टर बनाने वाली कंपनी को 3 साल तक उसका मेंटेनेंस करना होगा।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि ” रेलवे कॉलोनी के पुराने क्वार्टर की जगह पुनर्विकास योजना के तहत नए क्वार्टर का निर्माण होना है। इसके लिए हम लोगों ने आरएलडीए के साथ समझौता किया है। पटना में 59 नए क्वार्टरों के निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया है। बची हुई जमीन निर्माण कंपनी को लीज पर दे दी जाएगी।”