केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत योजना में रेलवे भी अपनी तरफ से योगदान दे रहा है। अब ट्रेनों में साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। पूर्व मध्य रेल ने 40 ट्रेनों में ऑनबोर्ड हाउसकीपिंग की सुविधा शुरू की है। जहां चलती ट्रेन में साफ सफाई की जाती है। वहीं पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि स्टेशनों पर बेहतर साफ-सफाई को पूर्व मध्य रेल के 35 प्रमुख स्टेशनों पर मैकेनाइज्ड क्लीनिंग फैसिलिटी उपलब्ध करा रही है। यानी इन स्टेशनों पर मशीनों से सफाई की जाएगी
इन स्टेशनों पर होगी मैकेनाइज्ड क्लीनिंग फैसिलिटी की सुविधा।
जिन स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है उनमें दानापुर मंडल के पटना, राजेन्द्रनगर, पाटलीपुत्र, पटना साहिब, आरा, मोकामा, बख्तियारपुर, जमुई, किउल, सोनपुर मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी, समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, जयनगर, मधुबनी, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गया, सासाराम, अनुग्रह नारायण रोड, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. एवं धनबाद मंडल के धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, डालटनगंज एवं सिंगरौली स्टेशन शामिल हैं ।
ट्रेनों में बायो टॉयलेट की सुविधा।
बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे ट्रेनों में बायो टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस योजना के तहत मानव मल-मूत्र को बैक्टीरिया के माध्यम से विसर्जित करने के लिए मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में एक बायो टॉयलेट स्थापित किए जा रहे हैं। पूर्व मध्य रेल में वर्ष 2015 से बायो टॉयलेट लगाना प्रारंभ हुआ था और पूर्व मध्य रेल को भारतीय रेल की पहली क्षेत्रीय रेल होने का गौरव प्राप्त है जिसने अपने सभी कोचों में शतप्रतिशत बॉयो टायोलेट लगा दिये हैं । पूर्व मध्य रेल के पांचों मडलों के 14 कोचिंग डिपो में 1865 एलएचबी कोचों तथा 1697 आईसीएफ कोचों सहित कुल 3562 कोचों में बॉयो टॉयलेट लगाये जा चुके हैं।