पूर्व मध्य रेल ने रद्द की 11 ट्रेनें। रैक की कमी की वजह से लिया गया फैसला। इन पांच पैसेंजर ट्रेनों को किया गया चालू।

अग्नीपथ योजना के विरोध में चल रहे हैं आंदोलन की वजह से बिहार में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ था। हालांकि अब धीरे-धीरे सभी ट्रेनों का परिचालन पुनः प्रारंभ किया जा रहा है। अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू हो चुकी है लेकिन रैक की कमी की वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। बिहार में गुरुवार 23 जून को भी कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। पटना, दानापुर, इस्लामपुर एवं कोलकाता से खुलने वाली और दूसरे राज्यों से आने वाली 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रद्द ट्रेनों में 4 ट्रेनें ऐसी है जिनका रैक उपलब्ध नहीं है।

इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल।

रद्द ट्रेनों में पटना के रास्ते कोलकाता जाने वाली दो ट्रेन शामिल है। जो ट्रेन रद्द हुई है वह 12325 कोलकाता-नागलडैम एक्सप्रेस और 12315 कोलकाता-उदयपुर सिटी अनन्या एक्सप्रेस शामिल है।
इसी तरह से रैक की कमी की वजह से पटना जंक्शन से एर्णाकुलम जाने वाली 22644 एक्सप्रेस ट्रेन और इस्लामपुर से खुलकर हटिया जाने वाली 18623 एक्सप्रेस ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है। इसके साथ ही पूर्व मध्य रेलवे ने दानापुर और साहेबगंज के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 13235 एवं 13236 को भी कैंसिल कर दिया है। ट्रेन संख्या 13233 व 13234 जो की दानापुर से राजगीर के बीच चलती है उसे भी कैंसिल कर दिया गया है।

इन पैसेंजर ट्रेनों को किया गया चालू।

बता दें कि पूर्व मध्य रेल ने पांच पैसेंजर ट्रेनों को फिर से रिस्टोर किया है। दिन दयाल उपाध्याय डिवीजन के तहत 03270 गया-पटना, दिन दयाल उपाध्याय -पटना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 03294 डीडीयू- पटना मेमू स्पेशल, 03269 पटना- गया मेमू स्पेशल, 03263 पटना- गया मेमू स्पेशल और 03221 पटना- आरा पैसेंजर स्पेशल को रेलवे ने फिर से रिस्टोरे कर दिया है। अब यह स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ने लगी हैं। इससे लोकल स्थानों पर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।