बक्सर से चौसा तक बनेगी शानदार फोरलेन सड़क। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा पटना-बक्सर रोड।

बिहार में फिर से नई सड़क परियोजनाओं के निर्माण का दौर शुरू हो चुका है। केंद्र सरकार ने बक्सर से चौसा तक नई सड़क बनाने की मंजूरी दे दी है। इसके बनने के बाद पटना- बक्सर रोड का सीधा संपर्क पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से हो जाएगा। इसके अलावा पटना की डायरेक्ट कनेक्टिविटी बनारस से भी होगी। इस सड़क के बनने के बाद पटना से वाराणसी, लखनऊ होते दिल्ली का सफर भी आसान हो जाएगा।CollageMaker 20220901 155316741

1000 करोड़ की आएगी लागत।

बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक हुई थी समिति ने बिहार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर मंथन के बाद इसपर मुहर लगाते हुए अनुशंसा मंत्रालय को भेज दी। प्रस्ताव के अनुसार 22 किलोमीटर के इस सड़क को बनाने में 1000 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसमें सिविल कोर्ट 600 करोड़ जबकि जमीन अधिग्रहण का खर्चा 400 करोड़ रुपए होगा।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा पटना-बक्सर रोड।

बता दें कि पटना-बक्सर रोड को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से भी जोड़ा जा रहा है। अभी पटना से बक्सर तक कई चरणों में निर्माण कार्य हो रहा है। कोईलवर से भोजपुर तक फोरलेन सड़क का काम चल रहा है। 43 किलोमीटर लंबी इस परियोजना की लागत 850 करोड़ रुपए है। दिसंबर 2022 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।

जबकि भोजपुर से बक्सर तक 4 लेन सड़क 47.9 किलोमीटर लंबी है। 682 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस सड़क को अक्टूबर 2022 में पूरा किया जाएगा। वहीं पटना से कोईलवर तक सड़क को पूरा होने में अभी वक्त लगेगा। हाल ही में दानापुर- बिहटा एलिवेटेड रोड और कोइलवर रोड को मंजूरी दी गई।
जल्द ही इसका टेंडर जारी कर काम शुरू किया जाएगा।