एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में श्रीलंका ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 23 रनों से पटखनी दे दी। राजनीतिक अस्थिरता और पूरे देश में आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के लोगों के लिए यह जीत किसी त्यौहार से कम नहीं था। श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर रविवार को छठी बार एशिया कप जीता। पाकिस्तान की तरफ से बेहद खराब फील्डिंग की गई वहीं श्रीलंका के खिलाड़ियों ने जबरदस्त फील्डिंग का नमूना पेश किया।
मैच में हुआ बड़ा उलटफेर।
यह जीत सिर्फ श्रीलंका के क्रिकेट के लिये ही नहीं बल्कि ऐतिहासिक और राजनीतिक तौर पर भी काफी मायने रखती है। एक समय पांच विकेट 58 रन पर गंवाने के बाद भानुका राजपक्षा के 45 गेंद पर नाबाद 71 रन की मदद से श्रीलंका ने छह विकेट पर 170 रन बनाये। जवाब में पाकिस्तानी टीम 147 रन पर आउट हो गई जबकि एक समय उसका स्कोर दो विकेट पर 93 रन था। तेज गेंदबाज प्रमोद मधुशान ने चार ओवर में 34 रन देकर चार और लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिये।
रिजवान को मैच का मुजरिम मान रहे हैं पाकिस्तानी।
हसरंगा ने 17वें ओवर में तीन विकेट लेकर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इससे पहले मधुशान ने बाबर आजम (पांच) और फखर जमां (0) को आउट करके श्रीलंका का शिकंजा कस दिया था। मोहम्मद रिजवान ने 49 गेंद में 55 रन बनाये जबकि इफ्तिखार अहमद ने 31 गेंद में 32 रन जोड़े। पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान का 49 गेंदों में 55 रन को मैच हारने का जिम्मेदार बता रहे। लोगों का कहना है कि जब 171 रन का टारगेट हो तो कोई 55 गेंद में 49 रन कैसे बना सकता है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस का कहना है कि रिजवान का मकसद सिर्फ टूर्नामेंट में अपने लिए ज्यादा रन बनाना था भले ही टीम हारे।