बलिया से छपरा तक सड़क का टेंडर जारी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होगा जुड़ाव। बिहार से दिल्ली पहुंचना होगा आसान।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बिहार को एक और सौगात दी है। दरअसल छपरा से बलिया तक फोरलेन सड़क का टेंडर जारी कर दिया गया है। लगभग 3000 करोड़ की लागत से बनने वाली यह सड़क 2 साल में बनकर तैयार हो जाएगी। बता दें कि गोरखपुर से बलिया तक बन रहे पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे से छपरा को जोड़ने के लिए 117 किमी चार लेन सड़क का निर्माण होगा।

जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को छपरा से जोड़ने के लिए कार्य तेजी से किया जारी है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो चुका है। जमीन अधिग्रहण होने के बाद ही टेंडर जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि अगले दो महीने में जमीन अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद किसी एजेंसी को इस सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी दी जाएगी। अब पटना से दिल्ली जाना आसान हो जाएगा। इसके बन जाने के बाद कम दूरी तय करनी होगी।

बिहार के कई जिलों को होगा फायदा।

मालूम हो कि हाजीपुर और छपरा के बीच पहले ही चार लेन की सड़क बनी हुई है। इसके साथ ही हाजीपुर से पटना के लिए भी सड़क अच्छी है। अब गांधी सेतु बन जाने के वजह से गांधी सेतु पर जाम से भी निजात मिल गई है। ऐसे में छपरा के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के जुड़ने से सारण, पटना, वैशाली सहित कई जिले के लोगों का गोरखपुर तक आना-जाना आसान हो जाएगा। वहीं, बक्सर को भी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए मंत्रालय ने संशोधन किया है। मंत्रालय ने करीमुद्दीनपुर से भरौली के बीच 17 किमी में सड़क बनाने का निर्णय लिया है।