बाढ़ में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए उड़ीसा के कटक से पटना पहुंची एनडीआरएफ की टीम।

पूरे प्रदेश में बाढ़ से हालात खराब है। उत्तर भारत के तमाम नदियां उफान पर हैं। इसके साथ गंगा के दियारा इलाकों में भी पानी काफी चढ़ गया था हालांकि अब यह धीरे-धीरे काम हो रहा है लेकिन अभी भी दियारा क्षेत्रों में जल जमाव की स्थिति बनी हुई हैं। हर दिन कहीं ना कहीं से नाव दुर्घटना में लोगों की मौत होने की खबर आ रही है। जिला प्रशासन तरफ से राहत और बचाव कार्य में लगा है लेकिन वह नाकाफी साबित हो रहा है।

इसी को देखते हुए अब उड़ीसा के कटक से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पटना बुलाई गई हैं। स्पेशल फ्लाइट से आए एनडीआरएफ के जवानों को कटिहार, मोकामा और लखीसराय भेजा गया। ये जवान सुरक्षा एवम बचाव उपकरणों से पूरी तरह लैस होकर आए। विशेष विमान से लगभग 100 जवानों को लाया गया है। बिहटा स्थित एनडीआरएफ की 9 वीं बटालियन की टीम ने इन जवानों और अधिकारियों के एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद कटिहार, मोकामा, लखीसराय भेजा।

कटक से अाा एनडीआरएफ जवानों की टीमें अपने साथ रेडियो सेट, सेटेलाइट फोन के अलावा लाइफ जैकेट, मोटर बोट, गोताखोरों के सारे सामान और दूसरे आधुनिक उपकरण लेकर आई हैं। ऐसे कई जवानों ने डीप डाइविंग की ट्रेनिंग ली है।

आपको बता दें कि प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहले से ही एनडीआरएफ की 19 टीमें तैनात हैं। जो लोगों के राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं।