बाहुबली प्रभास के जन्मदिन पर फैंस ने थियेटर में ही फोड़ दिए पटाखे। आग लगने से मची भगदड़।

फिल्म बाहुबली की सक्सेस के बाद एक्टर प्रभास के करोड़ों फैंस हो चुके हैं। दक्षिण भारत के इस एक्टर के प्रशंसक पूरे भारत में मौजूद हैं। सभी फैंस अपने पसंदीदा एक्टर्स का बर्थडे अलग – अलग ढंग से सेलिब्रेट करते हैं। प्रभास के फैंस भी आंध्र प्रदेश में उनका 43 वां जन्मदिन काफी धूम धाम से मना रहे थे। लेकिन अतिउत्साह में फैंस ने ऐसा कुछ किया की हर तरफ अफरा तफरी मच गई।

फैंस ने पटाखे फोड़े तो थियेटर में लगी आग।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के ताडेपल्लीगुडेम कस्बे के एक थिएटर में रविवार को प्रभास के जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म ‘बिल्ला’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी। लेकिन अभिनेता के फैंस ने अति उत्साह का प्रदर्शन करते हुए वेंकटरमण थिएटर में स्क्रीनिंग के दौरान पटाखे फोड़ दिए, जिसकी वजह से थिएटर में आग लग गई।

आग की लपटें तेजी से थिएटर में फैलते देख दर्शक में दहशत का माहौल बन गया और वे सभी हॉल से बाहर भाग गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और थिएटर के कर्मचारियों ने फिल्म देख रहे कुछ लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने से थिएटर को काफी नुकसान पहुंचा है।