आईआईटी में पढ़ने का सपना लाखों छात्रों का होता है।लेकिन IIT-JEE की मुश्किल परीक्षा के कारण कई छात्र इसमें प्रवेश नहीं ले पाते हैं। अब ऐसे छात्रों की ख्वाहिश पूरी होने जा रही है क्योंकि आईआईटी पटना में अब छात्र बिना जय ही परीक्षा पास किए ही पढ़ाई कर सकेंगे। आईआईटी पटना ऐसे छात्रों के लिए 6 नए कोर्स शुरू करने जा रहा है।
जल्द शुरू होगा इन कोर्स में नामांकन।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना (IIT-P) 10+2 पास छात्रों के लिए यूनिक अंडरग्रेजुएट कोर्स शुरू कर आईआईटी में एडमिशन लेने का सपना देख रहे युवाओं लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। इस संबंध में आईआईटी पटना के अधिकारियों ने बुधवार को मीडिया को जानकारी दी। आईआईटी पटना जल्द ही इन कोर्सों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। बताया गया है कि अगस्त के अंत में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और नवंबर 2022 के पहले सप्ताह तक कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
इन विषयों की होगी पढ़ाई।
आईआईटी पटना, के ये 6 कोर्स कम्प्यूटर साइंस स्ट्रीम में हैं साथ में स्पेशलाइजेशन इन कम्प्यूटर साइंसेज एंड डेटा एनालीटिक्स, आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस एंड साइबर सिक्यूरिटी एंड मैथ मैटिक्स एंड कम्प्यूटर साइंस है। वहीं तीन बिजनेस मैनेजमेंट के कोर्स हैं जो अकाउंटिंग, फाइनेंसियल मैनेजमेंट, बिजनेस मैनेजमेंट और बिजनेस एडमिस्ट्रेशन में हैं। नए कोर्सों की क्षमता 1500 सीटों की होगी जिनमें 250 सीट प्रत्येक कोर्स के लिए निर्धारित हैं। कम्प्यूटर साइंस और मैनेजमेंट का सेमेस्टर फीस 40 हजार रुपए व 50 हजार रुपए होगी।