कल हमने आपको एक खबर बताई थी जिसमें यह बताया गया था कि बिहारशरीफ में कुछ मनचलों ने एक युवती के ऊपर तेजाब फेंक कर उसे घायल कर दिया। लेकिन अब पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन कर दिया है। दरअसल युवती पर एसिड फेंकने वाला कोई और नहीं उसका प्रेमी ही था। सबसे खास बात यह है कि खुद युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर यह साजिश रची थी ताकि शरीर पर एसिड अटैक के निशान हो जाएंगे तो फिर घर वाले इसी से शादी करा देंगे।
दरअसल साजन कुमार नाम के युवक का इस युवती से 7 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर 18 अगस्त को साजन ने अपने तीन फुफेरे भाइयों समेत 4 युवकों को पटना के अदालत गंज से बुलाया और घटना को अंजाम दिलवाया।
सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जांच करने में ये स्पष्ट पता चला कि आरोपी युवक उस दिन खुद उन दो युवतियों के साथ घूम रहा था। इसी बीच दो युवक विपरीत दिशा से आते हैं और एसिड को युवती पर फेंक फरार हो जाते हैं। आपको बता दें कि 2017 में भी दोनों प्रेमी युगल घर से भागे थे लेकिन परिवारिक दबाव के कारण लौट कर वापस आ गए थे।
गिरफ्तार आरोपियों में सोहसराय थाना इलाके श्रृंगार हॉट मोहल्ला निवासी अमर साव का पुत्र साजन कुमार, पटना जिले के आलमगंज थाना इलाके के गुर की मंडी निवासी प्रमोद साव का पुत्र छोटू कुमार, इसी थाना इलाके के पनानी मंदिर निवासी तिवारी साव का पुत्र रवि कुमार, रवि पांडेय, चंदन कुमार शामिल है। छापेमारी टीम में सदर डीसी डॉ शिब्ली नोमानी, बिहार अंचल इंस्पेक्टर गुलाम सरवर, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के अलावे डीआईयू के टीम शामिल थे।