बिहार की 20 यात्री ट्रेनें सहित कुल 79 ट्रेनें रद्द। कई प्रमुख मार्गों पर रेल यातायात पूरी तरह ठप।

केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती में लाई गई अग्निवीर योजना का भारी विरोध हो रहा है। अलग राज्य में चल रहे हिंसक और उग्र प्रदर्शन की वजह से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनों में आग लगा दी गई है तथा तोड़फोड़ की जा रही है। शुक्रवार को सुबह 5 बजे से ही ट्रेनों का परिचालन प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया है। बिहार में 20 यात्री ट्रेनों सहित 79 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। 31 ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है। पहले रद्द ट्रेनों में से 58 को जहां-तहां रोक दिया गया था।

सुबह से ही शुरू हो गया था प्रदर्शन।

शुक्रवार को सबसे पहले सोनपुर रेल डिवीजन के बछवारा और हाजीपुर के बीच मोहद्दीन नगर स्टेशन पर युवाओं की भीड़ पहुंची। इसके अलावा डुमरांव स्टेशन पर भी धरना प्रदर्शन शुरू हुआ। डीडीयू गया रेल लाइन पर जाखिम स्टेशन के पास भी प्रदर्शनकारी सुबह से जुटने लगे। पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार 5 रेल डिवीजन में 36 जगहों पर अब तक विरोध-प्रदर्शन हुआ है। इस कारण अब तक कुल 124 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

इस धरना प्रदर्शन से राजधानी, संपूर्ण क्रांति सहित आज चलने वाली 79 ट्रेनों को पूर्व मध्य रेलवे ने कैंसिल कर दिया है। जबकि, अपने स्टेशन से चल चुकी 31 ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया गया है। उनका शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल।

13206 पटना-सहरसा एक्सप्रेस
05501 बरौनी-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल
03451 तिलैया-जम्बुसार
05263 कटिहार-समस्तीपुर
05253 मुजफ्परपुर-पाटलिपुत्रा
03298 पटना-बनारस
13209 पटना-डीडीयू
03277 पटना-रघुनाथपुर
03278 रघुनाथपुर-पटना
03203 पटना-डीडीयू
03222 आरा-पटना
03204 डीडीयू-पटना
03273 झाझा-पटना
13208 पटना-जसिडीह
13207 जसिडीह-पटना
03274 पटना-झाझा
13210 डीडीयू-पटना
13332 पटना-धनबाद एक्सप्रेस
13228 राजेंद्र नगर-सहरसा एक्सप्रेस
13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस

इसके अलावा कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है।
के दर्जनों की संख्या में गुड्स ट्रेन( मालगाड़ी) का परिचालन प्रभावित हुआ है।