बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश का पूर्वानुमान। उत्तर बिहार की कई नदियां उफान पर।

मौसम विभाग द्वारा बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। कल यानी 4 अगस्त तक अलग-अलग इलाकों में बारिश होगी। इससे सूखे की मार झेल रहे जिलों में राहत मिलने के आसार हैं। उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। उधर नेपाल में हो रही भारी बारिश की वजह से उत्तर बिहार के कई नदियां उफान पर है।

इन जिलों में बारिश के आसार।

मौसम विभाग की मानें तो सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज जिले में बुधवार को बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पटना, भागलपुर, गया समेत अन्य इलाकों में भी बारिश के आसार बने हुए हैं। दक्षिणी बिहार की बात करें तो रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद में बीते कुछ दिनों से लागातर बारिश हो रही है। इससे सूखे जैसी स्थिति से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है और और धान की रोपनी का काम तेजी से चल रहा है।

उत्तर बिहार में कई नदियां उफान पर।

नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार हुई बारिश ने बिहार में परेशानी बढ़ा दी है। गंडक, बागमती व कोसी समेत कई छोटी नदियों में भी उफान है। वाल्मिकी नगर बराज से पानी के लगातार छोड़े जाने के बाद गोपालगंज के आधा दर्जन गांव का सड़क संपर्क प्रखंड मुख्यालयों से टूट चुका है। सीतामढ़ी और शिवहर जिले में भी बागमती नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है।