राजधानी पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले एक- दो घंटों में प्रदेश के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले घंटों में पटना, भोजपुर और वैशाली जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश और मेघ गर्जना के आसार हैं। इन जिलों में कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी संभावना जताई गई है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने पूर्वी चंपारण, सिवान सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, खगड़िया, सहरसा मधुबनी, और सुपौल जिले के कुछ भागों में अगले एक से दो घंटे में हल्के से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने इन इलाकों में रह रहे लोगों को बारिश के दौरान खुले स्थानों से बचने को कहा है। ऐसे मौसम को देखते हुए लोगों से पक्के मकान की शरण लेने और बिजली के खंभों से दूर रहने को कहा गया है।
बता दे की इधर दक्षिणी बिहार के कुछ जिलों जैसे गया, औरंगाबाद में तेज धूप निकल रही है और लोग गर्मी से परेशान दिख रहे हैं। बुधवार को भी औरंगाबाद जिले में मौसम काफी गर्म रहा। इस बीच कल प्रदेश में केवल छिटपुट स्थानों पर ही बारिश हुई। कल सबसे ज्यादा बारिश मुरलीगंज, मधेपुरा में 47.4 मिलीमीटर दर्ज की है। प्रदेश में कल अधिकतम तापमान शेखपुरा और सीतामढ़ी का 37.1 डिग्री रहा। वहीं न्यूनतम तापमान डेहरी, रोहतास का 24 डिग्री सेंटीग्रेट रहा।