बिहार के शहरों में तेजी से आबादी का विस्तार हो रहा है। ऐसे में ट्रैफिक जाम की समस्या आम हो गई है। पटना के अलावा राज्य के कई प्रमुख शहरों में लोगों को आए दिन जाम से जूझना पड़ता है। ऐसे में राज्य और केंद्र सरकार मिलकर 4 शहरों में रिंग रोड का निर्माण कराने जा रहे हैं। इसके तहत दरभंगा और मुजफ्फरपुर में रिंग रोड बनाने पर केंद्र सरकार ने अपनी मुहर लगा दी है।
गया और भागलपुर के लिए आएगी केंद्रीय टीम।
गया और भागलपुर में रिंग रोड के लिए एलाइनमेंट तय करने के लिए केंद्र सरकार की टीम आएगी। मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सूबे के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के बीच इस पर सहमति बनी। इसमें केंद्रीय मंत्री ने दरभंगा और मुजफ्फरपुर रिंग रोड की मंजूरी दे दी है, जबकि गया और भागलपुर के एलाइनमेंट पर असहमति है। एलाइनमेंट तय करने के लिए केंद्रीय टीम आएगी। इसके बाद ही इन दोनों शहरों में रिंग रोड बनाने की मंजूरी मिलेगी।
मुजफ्फरपुर रिंग रोड का एलाइनमेंट एनएच 77 हाजीपुर-मुजफ्फरपुर से एनएच 28 मुजफ्फरपुर-बरौनी रोड को जोड़ेगा। जबकि भागलपुर में मुंगेर-मिर्जाचौकी का हिस्सा रिंग रोड में शामिल होगा।