बिहार के इन स्टेशनों पर प्राइवेट एजेंट बेचेंगे टिकट। अनारक्षित काउंटरों पर नहीं होंगे सरकारी कर्मी।

रेलवे अपने निजी करण की तरह धीरे-धीरे कदम बढ़ा रहा है। बिहार के मालदा रेल मंडल के अंतर्गत कया स्टेशनों के काउंटर पर अब प्राइवेट एजेंट जनरल टिकट बेचेंगे। पर एसटीबीए (स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट) की बहाली के लिए टेंडर निकाला है। बुधवार को टेंडर डालने की अंतिम तिथि थी। 3 जून को इसके लिए टेंडर खोला जाएगा।

इन स्टेशनों पर बहाल होंगे प्राइवेट एजेंट।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिन स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट बहाल करने के लिए टेंडर किया गया है उसमें नाथनगर, विक्रमशिला, मंदारहिल, बांका, बाकुडी, गनगनिया और मसूदन स्टेशन शामिल है। रेलवे यूनियन से जुड़े कर्मियों का कहना कि कॉस्ट कटिंग के आड़ में सरकार रेलकर्मियों की संख्या कम करना चाह रही है। इसलिए ऐसे निर्णय लिए जा रहे हैं।

जनरल टिकट की करेंगे बिक्री।

टेंडर की शर्तों के अनुसार स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट स्टेशन के टिकट काउंटर में ही अनारक्षित टिकट की बिक्री करेंगे। टेंडर बताया गया है कि ये सभी एनएसजी-6 कैटोगरी के स्टेशन हैं। यह ठेका तीन साल के लिए दी जाएगी। जिन स्टेशनों पर स्टेशन बुकिंग एजेंट बहाल करने के लिए टेंडर निकाला गया है उसमें भागलपुर-दुमका रेलखंड के स्टेशन, भागलपुर-बांका रेलखंड के स्टेशन, भागलपुर साहिबगंज और भागलपुर-किउल रेलखंड के स्टेशन शामिल हैं।