एक तरफ बिहार में कई नए नेशनल हाईवे का निर्माण हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ का स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में तब्दील किया जा रहा है। इसी कड़ी में विक्रमशिला सेतु के अप्रोच रोड को पथ निर्माण विभाग ने एनएच विभाग को हैंडओवर कर दिया गया। दोनों विभागों के बीच मंगलवार को लिखित में हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया पूरी की गयी। अब करीब 10 किमी लंबी अप्रोच सड़क एनएच विभाग को चली गयी है। इसका रखरखाव से लेकर निर्माण अब एनएच विभाग करायेगा।
इस नाम से जानी जाएगी सड़क।
बता दें कि नवगछिया से लेकर विक्रमशिला सेतु के अप्रोच रोड समेत बाइपास होकर वेलजोर(हंसडीहा) तक रोड को एनएच का दर्जा मिला है। इसका एनएच-133इ नाम पड़ा है। जब से यह रोड एनएच घोषित हुआ है, तभी से पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर की ओर से कोशिश की जा रही थी कि किसी तरह से इसे एनएच विभाग टेकओवर कर ले। एनएच विभाग की ओर से लगातार की जा रही बहानेबाजी के कारण हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया अटकी थी।
अब एनएचएआई करेगी सड़क का मेंटेनेंस।
मालूम हो कि विक्रमशिला सेतु का अप्रोच रोड (जीरोमाइल भागलपुर की ओर एक किमी एवं नवगछिया की ओर 9 किमी) का मेंटेनेंस ओपीआरएमसी योजना में शामिल कर कराया जा रहा था। अप्रोच रोड एनएच विभाग को हैंडओवर करने के बाद इसे ओपीआरएमसी योजना से विड्रा कर लिया गया है। इस रोड का पिछले सात-आठ साल से ओपीआरएमसी योजना के तहत मेंटेनेंस व निर्माण हो रहा था