बिहार के इस जिले में शुरू हो गई जेट स्की की सुविधा। अब गोवा जैसा एडवेंचर बिहार में। पर्यटन मंत्री ने किया उद्घाटन।

बिहार के वाटर एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है अब प्रदेश में ही गोवा जैसे जेट स्की की सुविधा शुरू हो चुकी है। पश्चिम चंपारण जिले में बेतिया के पर्यटकीय स्थल अमवामन झील में आज बुधवार को प्रदेश के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने इसका उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद रहे।

अब बिहार में ही गोवा जैसा मजा।

यहां नौका विहार की शुरुआत हो जाने की वजह से अब जिले में पर्यटक सिर्फ वालमिकी नगर टाइगर रिजर्व ही घूमने नहीं आएंगे बल्कि अब यहां आकर बोटिंग का भी आनंद लेंगे। जो पर्यटक जेट स्की एवं कई वाटर स्पोर्ट्स जैसी सुविधाओं का आनंद लेने के लिए समुंदर किनारे गोवा जैसे शहरों में जाते थे अब वह इसका मजा अमवामन झील में भी ले पाएंगे। पश्चिम चंपारण के अमवामन वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स में पर्यटकों के लिए हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। यहां महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की भी सुविधा होगी।

बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या।

यह पर्यटक स्थल जिले के मझौलिया प्रखंड क्षेत्र और एनएच 727 पर स्थित है। जो पश्चिमी चंपारण की सीमा पर है और इसे अब पश्चिमी चंपारण का प्रवेश द्वार भी कहा जाने लगा है। दरअसल जैसे ही लोग जिले की सीमा में प्रवेश करेंगे वैसे ही अमवामन पर्यटकों का स्वागत करेगा। अमवामन झील का उपयोग पहले सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र के लोग मछली मारने के लिए करते थे, लेकिन अब बिहार के पश्चिम चंपारण में भी गोवा जैसे आनंद के लिए देश-विदेश से पर्यटक पहुंचेंगे।