बिहार के कई जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट। जानिए किन जिलों में होगी बारिश।

प्रदेश में इस वर्ष सामान्य से काफी कम बारिश हो रही है। उत्तर बिहार के कई जिलों में तो कहीं – कहीं अच्छी बारिश हुई है लेकिन दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों के किसान बारिश को तरस रहे हैं। हालांकि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई तक पटना समेत राज्य के कई इलाकों में अच्छी बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने बादल गरजने और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पुरवा और दक्षिणी पुरवा हवाएं चल रही हैं। इससे हवा में नमी बनी हुई है। इसके प्रभाव से बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटे के भीतर मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, वैशाली, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा और सहरसा जिले में अच्छी बारिश होने का अनुमान है। इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी होने की आशंका है। साथ ही राज्य में 31 जुलाई तक वज्रपात का अलर्ट है।

आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद।

बिहार में मानसून की शुरूआत जून में ही हो गई थी। शुरूआत में बिहार में अच्छी बारिश दर्ज की गई लेकिन उसके कुछ वक्त के बाद मानसून धीमा पड़ गया। जिसके कारण बिहार के लोगों और किसानों का बुरा हाल रहा। किसानों को अपनी धान की खेती की चिंता सता रही थी। हालांकि बिहार के लोगों को अगले 10 दिनों के भीतर अच्छी बारिश की उम्मीद है।