पिछले एक हफ्ते से पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। हर दिन अलग-अलग इलाकों में आंधी बारिश और वज्रपात की खबरें आ रही हैं। मंगलवार की रात राजधानी पटना में भी बारिश हुई जिसके बाद आज सुबह मौसम सुहावना हो गया। फिलहाल पूरे प्रदेश में पूर्वी व दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह बना हुआ है। मंगलवार को पटना सहित राज्य के लगभग 20 जिलों में बारिश हुई है।
उत्तर बिहार में आज भी आंधी- बारिश का पूर्वानुमान।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24-48 घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तरी भागों मुख्य रूप से आंधी पानी के साथ बिजली चमकने व हल्की से मध्यम स्तर के बारिश का पूर्वानुमान है जबकि राजधानी पटना व इसके आसपास क्षेत्रों में बादल छाए रहने के साथ बिजली चमकने के आसार हैं।
अभी गर्मी से मिलेगी कुछ दिन राहत।
सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री डेहरी में दर्ज किया गया। राज्य में पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह हो रहा है। इसकी गति हमेशा 8 से 10 किमी प्रति घंटे की है। झारखंड के उत्तरी भाग में एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। इन मौसमी कारकों के प्रभाव से अगले 24 से 48 घंटे के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर आकाशी बिजली और गरज के साथ आंधी व हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि इससे दिन के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इससे गर्मी से दो-तीन दिनों तक राहत मिलेगी और दक्षिण बिहार में रविवार से तापमान में तेजी से वृद्धि होने लगेगी।