राज्य में ग्रीन कवर एरिया को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार किसानों को बाग लगाने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। इसके लिए 12025 एकड़ में वैज्ञानिक विधि से बागवानी कराई जाएगी। 125 एकड़ में केला 662 एकड़ में पपीता 1750 एकड़ में आम 262 एकड़ में लीची का नया बागवान लगाने की योजना है। राज्य सरकार का लालच है कि प्रदेश में हरित क्षेत्र को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जाए।
सहजन की खेती के लिए अनुदान, 14 जिलों में स्ट्रॉबेरी की खेती।
बताया जा रहा है कि सहजन की खेती पांच हेक्टेयर के क्लस्टर बना कर की जायेगी। जुलाई से सितंबर माह में इसकी खेती की जायेगी। सरकार सहजन की खेती करने वाले किसानों को 50 फीसदी अनुदान दे रही है। स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए औरंगाबाद के अलावा सुपौल, भागलपुर सहित करीब 14 जिलों में विशेष प्रयोग हो रहे हैं। ‘ ड्रैगन फ्रूट’ की खेती भी जोर पकड़ने लगी है। पूर्णिया कटिहार, किशनगंज में केला के बगान ‘ ड्रैगन फ्रूट’ के बागान में तब्दील होने लगे हैं।
ये हैं प्रदेश के कुछ आंकड़े।
बागवानी क्षेत्र — 322.84 हेक्टेयर
कुल उत्पादन — 4242.55 टन
क्षेत्रफल में वृद्धि — 2.18 फीसदी
उत्पादन में वृद्धि — 0.16