बिहार के दर्जनभर जिलों में इस साल बनेंगे 9 स्टेट हाईवे। देखिए कौन-कौन सी सड़कों का होगा निर्माण

बिहार में इस साल 9 स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य शुरू होगा जिससे सीधे तौर पर दर्जनभर जिलों को लाभ होगा। प्रदेश के के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने घोषणा की थी कि इस वर्ष प्रदेश में 9 स्टेट हाईवे का निर्माण किया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण के बाद उन जिलों में आवागमन बेहतर होगा।

इन दर्जन भर जिलों को होगा फायदा।

बता दें कि इन सभी स्टेट हाईवे के निर्माण के बाद सुपौल, अररिया, सीवान, बक्सर, नवादा, गया, भोजपुर मधुबनी, सीतामढ़ी, बांका, भागलपुर और मुजफ्फरपुर
जिले के लोगों को फायदा होगा। 13 जिलों के अलावा
दूसरे जिलों से भी रोड कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

इन स्टेट हाईवे का होगा निर्माण।

1.) सुपौल अररिया जिले में एसएच -92 गणपतगंज से
परवा पथ ( कुल लंबाई 53 किलोमीटर)

2.) छपरा और सिवान जिला में मांझी दरौली गुठनी पथ( कुल लंबाई 71.6 किलोमीटर)

3.) बक्सर में बरहमपुर से कुरानसराय – इटाडी – सरंजा
जलीपुर पथ ( इटाडी – बक्सर संपर्क मार्ग और उजियारपुर इंदौर संपर्क मार्ग सहित लंबाई 88 किलोमीटर)

4.) नवादा और गया जिला में वनगंगा एनएच- 82 से जेथियन – गहलौर – भिंडस ( कुल लंबाई 41.6 किलोमीटर)

5.) भोजपुर जिले में आरा – एकौना – सहार पथ ( लंबाई 32.3 किलोमीटर)

6.) मधुबनी जिले में मधुबनी- राजनगर- बाबूरही- खुटौना पथ ( कुल लंबाई 41.1 किलोमीटर)

7.) सीतामढ़ी और मधुबनी जिले में सीतामढ़ी- पुपरी- बेनीपट्टी पथ (कुल लंबाई 51.35 किलोमीटर)

8.) बांका और भागलपुर जिले में धोरैया – इंग्लिश मोड़- असरगंज पथ( लंबाई 58 किलोमीटर)

9.) मुजफ्फरपुर जिला में हथौड़ी – आथर – बाभांगामा-
औराई पथ में आथर – बभनगामा के बीच बागमती नदी पर उच्चस्तरीय पुल और पहुंच पथ का निर्माण होगा।