बिहार के प्रमुख रेल रूट पर बड़ा रेल हादसा। मालगाड़ी के 22 डिब्बे इधर – उधर बिखरे। रेल परिचालन पुरी तरह ठप।

बिहार में आज सुबह – सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया। डीडीयू ( मुगलसराय) – गया रेलखंड पर रोहतास जिले में मालगाड़ी के 22 डिब्बे पलट गए। यह हादसा कुम्हऊ स्टेशन पर हुआ। मालगाड़ी होने से इस हादसे में किसी को ज्यादा कुछ नुकसान नहीं हुआ लेकिन हादसा इतना भयंकर था कि मालगाड़ी के डब्बे इधर उधर पटरी पर बिखर गए।

तड़के सुबह हुआ हादसा।

जानकारी के अनुसार तड़के सुबह करीब 6:30 बजे अप लाइन पर तेज गति से जा रही लौंग गुड्स ट्रेन कुम्हउ स्टेशन पर अचानक पटरी से उतर गई। तेज आवाज के साथ ट्रेन के करीब एक दर्जन डिब्बे पटरी से उतर गए। रेल कर्मी मौके पर पहुंचे तो देखा कि डिब्बे ट्रैक पर इधर-उधर गिरे हुए थे। तुरंत उच्च अधिकारियों की टीम सासाराम और डेहरी रेलवे स्टेशन से मौके पर पहुंच गई। हालात का जायजा लेने डीआरएम भी पहुंच चुके हैं।

रेल परिचालन पुरी तरह से ठप।

इधर इस हादसे के बाद इस मार्ग पर रेल परिचालन पुरी तरह से ठप हो गया है। कालका मेल समेत कई ट्रेनें डेहरी ऑन सोन, सासाराम रेलवे स्टेशन पर खड़ी हैं। गया-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग का अप-डाउन दोनों मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। रेलवे के अधिकारी जल्द ही रेल मार्ग शुरू करने के लिए प्रयासरत हैं।