बिहार के बीएड पास अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी। प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में जल्द सृजित होंगे 45 हजार पद।

मंगलवार 7 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई। इस दौरान कुल 17 प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। इसी बैठक में नीतीश सरकार ने आने वाले दिनों में B.Ed पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती का रास्ता साफ कर दिया।

बिहार में प्राथमिक विद्यालयों में 40518 और माध्यमिक विद्यालयों में 5334 प्रधानाध्यापकों के पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है।

जानकारी के अनुसार पंचायती राज्य संस्था एवं नगर निकाय संस्था के अधीन प्रारंभिक शिक्षक के कुल 40518 पदों पर नियुक्ति होगी। वहीं प्रमंडलीय संवर्ग में
हायर सेकेंडरी स्कूलों में 5334 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति भी बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के माध्यम से कराई जाएगी।

उम्मीद की जा रही है कि प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापकों के पदों के सृजन की स्वीकृति मिलने के बाद अब जल्द ही भर्ती विज्ञापन जारी कर इन सृजित पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। प्रदेश के किस जिले में कितने पद होंगे और इनके आवेदन आवेदन योग्यता क्या होगी , अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है। इस बारे में तमाम जानकारियां भर्ती विज्ञापन जारी होने के बाद ही पता चल पाएंगी।