बिहार के युवा रहें तैयार। ग्रामीण कार्य विभाग में जल्द आएगी 10,000 भर्ती। कैबिनेट के पास भेजा जाएगा प्रस्ताव।

तेजस्वी यादव ने अपने चुनावी घोषणा में कहा था कि बेरोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं और सरकार में आने पर सबसे पहले रोजगार के लिए काम करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर मुहर लगाते हुए कहा था कि बिहार में 10 लाख रोजगार और 10 लाख नौकरियां दी जाएंगी। तेजस्वी यादव के पोर्टफोलियो में शामिल ग्रामीण कार्य विभाग ने 10000 पदों पर बहाली का प्रस्ताव तैयार किया है जल्द ही इसे कैबिनेट के पास भेजा जाएगा।

एक दशक बाद हो रही इतनी बड़ी बहाली।

विभाग में स्वीकृत पदों की तुलना में एक तिहाई पद खाली हैं। इसके तहत 3854 पदों पर नियुक्ति होनी है। वहीं विभाग में काम की अधिकता के कारण नए पदों का सृजन किया गया है। बीते महीने तक 2267 पदों का सृजन किया जा चुका है। पदवर्ग समिति से इसकी अनुशंसा मिल चुकी है। वहीं कुछेक पदों को संविदा से भरा जाना है। इसके लिए 4026 पदों की पहचान की गई है। इस तरह कुल 10 हजार 147 पदों पर बहाली की जानी है। भविष्य में संविदा वाले पदों पर बहाली की संख्या और बढ़ सकती है। इंजीनियरों को छोड़ दें तो इतनी बड़ी तादाद में विभाग में बहाली एक दशक बाद हो रही है।

बेल्ट्रॉन और आयोग के माध्यम से होगी बहाली।

विभाग में इन पदों पर बहाली की विभागीय प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। आने वाले दिनों में विभाग की ओर से बहाली का प्रस्ताव राज्य मंत्रिमंडल को भेजा जाएगा। इसके बार संविदा वाले पदों की बहाली बेल्ट्रॉन या एजेंसी के माध्यम से की जाएगी। जबकि स्थायी पदों पर बहाली संबंधित बोर्ड/आयोग के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से बोर्ड/आयोग को अधियाचना भेजी जाएगी।