आज बिहार के युवा छात्र और अनुभवी लोग देश दुनिया में अपना नाम कर रहे हैं। हाल ही में रूस के आम चुनाव में एक बिहारी ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी। अब ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कोर कमेटी में बिहार के लाल प्रज्वल को शामिल किया गया है। यह प्राइम मिनिस्टर के सबसे करीबी लोगों की कमिटी है।
भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कोर टीम में सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड के जामापुर के रहने वाले प्रज्वल पांडेय भी शामिल हैं। वे बागीश दत्त पांडेय के पोता व राजेश पांडेय व मनीषा पांडेय के पुत्र हैं। प्रज्वल अपने माता- पिता के साथ करीब एक दशक से ब्रिटेन में रहते हैं। प्रज्वल के दादा जी झारखंड के सिमरी में रहते थे।
16 साल की उम्र में चुने गए थे यूथ पार्लियामेंट के सदस्य।
प्रज्ज्वल पांडेय महज 16 साल की उम्र में ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी में बतौर सदस्य शामिल हुए थे। इससे पहले वह 2019 में UK यूथ पार्लियामेंट के निर्वाचित सदस्य चुने गए थे। उन्होंने युवा संसद सदस्य के तौर पर ब्रिटेन की संसद में पहली बार भाषण दिया था। इसके बाद वहां के लोग भी उनके फैन हो गए। प्रज्ज्वल की बहन प्रांजल पाण्डेय कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से MBBS की पढ़ाई कर रही हैं।
ऋषि सुनक के काफी करीबी हैं प्रज्वल।
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के काफी करीबी कहे जाने वाले प्रज्ज्वल पाण्डेय के साथियों, परिजनों का कहना है कि वह शुरू से काफी होनहार छात्र रहे हैं। उनके रिश्तेदार विनीत कुमार द्विवेदी ने बताया कि इतने बड़े पद पर रहने के बाद भी जब भी वह भारत या कभी कभार अपने गांव आते हैं तो पहले की तरह ही लोगों से मिलते हैं।