इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म सर्विस (आईआरसीटीसी) समय-समय पर पर्यटकों के लिए किफायती टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है। इस बार आईआरसीटीसी ने पूर्वी एशियन कंट्रीज के लिए विशेष टूर पैकेज लॉन्च किया है। बिहार से थाईलैंड की यात्रा के लिए आईआरसीटीसी की फ्लाइट नवंबर में हवाई यात्रा शुरू करवाएगा और सिंगापुर, मलेशिया की यात्रा अगले महीने की 13 तारीख से शुरु होगी। आईआसीटीसी के पूर्वी क्षेत्र कोलकाता के डीजीएम जफर आजम खान ने समस्तीपुर में रविवार को बताया कि ये यात्राएं 13 अक्टूबर से शुरु होंगी।
सिर्फ 48000 में थाईलैंड की यात्रा।
बता दें कि यात्रा की बुकिंग करवाने वाले यात्री को हवाई जहाज की टिकट के साथ सुबह का नाश्ता, दोपहर का लंच और रात का डिनर मिलेगा। इसके अलावा उन्हें रहने के लिए होटल भी दिया जाएगा। कुल मिलाकर यात्रा के लिए यात्री को एक लाख सात हजार रुपये भुगतान करने होंगे। वहीं थाईलैंड जाने के लिए शुरु हो रही 11 नवंबर की यात्रा 6 दिन और 5 रातों के लिए होगी। इस यात्रा के एवज में यात्री को 48351 रुपये का भुगतान करना होगा। इस राशि में आपको रहने के लिए होटल, घूमने के लिए बस और भोजन की भी व्यवस्था मिलेगी।
IRCTC के प्लान के मुताबिक अगर आप थाइलैंड में घूमना चाहते हैं, तो सिंगल यात्री के लिए ये खर्च कुल मिलाकर 56,753 रुपये का होगा, वहीं आप दो लोगों से जाते हैं। तो ये खर्च 49,067 रुपये प्रति व्यक्ति लगेगा और अगर आप दो बच्चों को भी अपने साथ यात्रा पर ले जा रहे हैं, तो आपको 47,282 प्रति व्यक्ति बेड के साथ का खर्च देना होगा। वहीं, अगर आप बिना बेड के ये यात्रा करना चाहते हैं तो आपको ये खर्च 42,756 रुपये प्रतिव्यक्ति के देने होंगे।