बिहार के कई शहरी क्षेत्रों में देखा जाता है कि कुछ प्रमुख रोड पर ऑटो की संख्या काफी अधिक होती है जिससे अक्सर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। इसी को देखते हुए परिवहन विभाग सिटी बस और ऑटो का रूट निर्धारित करने जा रहा है। इसको लेकर पहले से ही तैयारी शुरू की गई थी लेकिन अगस्त में इसे लागू कर दिया जाएगा। सभी ऑटो चालकों को इसका पालन करना होगा अन्यथा उन पर कार्रवाई की जाएगी।
सभी जिलों से मांगी गई है रिपोर्ट।
परिवहन विभाग ने सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी है। विभाग की समीक्षा बैठक में यह पाया गया कि अलग-अलग शहरों में कुछ रूटों पर गाड़ियों की संख्या काफी अधिक है। विभाग का मानना है कि रूट के निर्धारण के बाद सभी ऑटो और सिटी बस चालकों को रोजगार मिलेगा और सभी मिलजुल कर अपना जीवन यापन करेंगे।
राजधानी पटना का ये हाल।
विभाग ने हाल ही में पटना की विभिन्न सड़कों से ऑटो चालक संबंधी रिपोर्ट ली है। इसके बाद यह बात सामने आई है कि पटना कि एक – दो सड़कों पर ऑटो की संख्या काफी अधिक है। इस वजह से सवारी उठाने के लिए ऑटो चालकों की वजह से अक्सर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। वहीं दूसरी तरफ कुछ रूटों पर ऑटो की संख्या कम होने से लोगों को परेशानी भी होती है। ऐसे सभी लोगों को चिन्हित करने के बाद ऑटो का रूट निर्धारित किया जाएगा