बिहार चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के साथ साथ प्रदेश के सभी सांसदों को पत्र लिखकर प्रस्तावित दिल्ली वाराणसी बुलेट ट्रेन का विस्तार पटना तक कराने की मांग की है। बता दें कि भारतीय रेल देश की राजधानी दिल्ली से उत्तर प्रदेश के शहर वाराणसी तक ट्रेन चलाने की योजना पर विचार कर रहा है।
बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री इस मामले को लेकर काफी गंभीरता से कोशिश कर रहा है। चेंबर ने प्रदेश के सभी लोकसभा व राज्यसभा सांसदों को पत्र लिखकर इस मांग को प्रधानमंत्री तक अपने स्तर से पहुंचाने की कोशिश करने को कहा है। चेंबर की कोशिश है कि प्रदेश के सभी सांसद इस मामले को प्रधानमंत्री रेल मंत्री के संज्ञान में लाएं। चैंबर के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने कहा है कि दिल्ली से वाराणसी तक बुलेट ट्रेन चलाने के प्रस्ताव पर कार्य हो रहा है। हमारा आग्रह है कि इसका विस्तार पटना तक हो क्योंकि जनसंख्या के हिसाब से बिहार देश का तीसरा बड़ा राज्य है। साथ ही यहां के लोगों के आवागमन के लिए प्रमुख साधन रेल ही है।
चैंबर की तरफ से कहा गया है कि बिहार सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों के लिहाज से महत्वपूर्ण है। यहां माता सीता की जन्मभूमि के साथ ही, महावीर की जन्मस्थली, सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह का जन्म स्थल और भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली भी है। इसलिए सभी धर्मों के लोगों का यहां पर आना जाना लगा रहता है। साथ ही कई विदेशी पर्यटक भी बिहार के बोधगया और राजगीर आते हैं। इसके अलावा बिहार के लोग नौकरी और काम की तलाश में दिल्ली आते जाते रहते हैं। इस लिहाज से प्रोजेक्ट का विस्तार पटना तक करना उचित लगता है।